हीरोइन के साथ यौन उत्पीड़न,आरोपी सुपरहिट हीरो गिरफ्तार!!
( करतूत )
बदसलूकी के मामलों की खबरें अब हजारों की संख्या में मिल सकती हैं।पर अगर यह मामला आम लोगों से हटकर सुपरस्टार हीरो-हीरोइन की हो तब मामला थोड़ा और ध्यान देने योग्य लगने लगता है।
17 फरवरी को केरल की लोकप्रिय अभिनेत्री का अपहरण किया गया था।यह अपहरण सड़क मार्ग से त्रिशूर से कोच्चि जाने के क्रम में हुआ था।अपहरण के दो घंटे बाद अभिनेत्री को निर्देशक व अभिनेता लाल के घर के बाहर फेंक दिया गया था।पुलिस को सूचना लाल ने ही दी थी।आरोप है कि अभिनेत्री के साथ रास्ते में बदसलूकी भी की गई थी।
पुलिस टीम ने अपहरण में शामिल पल्सर सोनी और उसके सहयोगी नादिर शाह को एक सप्ताह बाद ही गिरफ्तार कर लिया था।जिनसे बाद में ,13 घंटे की पूछताछ की गई ।तब इस साजिश की बात सामने आई थी।
मामले में ,यौन उत्पीड़न के आरोप में दिलीप भी गिरफ्तार हो चुके हैं।दिलीप मलयालम सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता हैं।केरल की पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने कहा" अभिनेता दिलीप को साजिश रचने के मुख्य भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया है।" पुलिस दिलीप के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है।हालांकि इस मामले में दिलीप से 12 घंटों की पूछताछ पिछले महीने हो चुकी है।जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।सोमवार को दिलीप के साथ पुलिस ने किसी अज्ञात जगह पर पूछताछ की गई।जिसके बाद औपचारिक तौर पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
अब देखना यह है कि पुलिस दिलीप के खिलाफ सबूत जुटाने में कामयाब होती है या नहीं।
पायल
Comments
Post a Comment