मोदी की इजरायल वाली गलबहिया।।
( विदेशी बक बक )
नीदरलैंड के बाद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अब इस्राइल की तीन दिवसीय यात्रा पर निकल पड़े हैं। और यह यात्रा मंगलवार से शुरू हो चुकी है।
हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत का कोई प्रधानमन्त्री इस्राइल की यात्रा पर जाए और इसलिए शायद इस्राइली प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतन्याहू मोदी के स्वागत में कोई कमी नहीं रख रहे। भारत के प्रधानमन्त्री का स्वागत भी बिलकुल उसी सम्मान के साथ किया गया जैसा सिर्फ पोप और अमेरिका के राष्ट्रपति का किया जाता है।
नेतन्याहू हवाई अड्डे पर मोदी का अभिनन्दन करेंगे, जो एक विशेष शिष्टाचार अभिनन्दन है और यह सिर्फ पोप और अमेरिका के राष्ट्रपति के अलावा किसी के लिए नहीं किया जाता। इसके अलावा मोदी के लिए विशेष रात्रिभोज का भी आयोजन होगा और 5 जुलाई को नेतन्याहू सामुदायिक स्वागत समारोह समेत अधिकतर कार्यक्रमों में मोदी के ही साथ रहेंगे।
पीएम मोदी की इस्राइल यात्रा के दौरान भारत और इस्राइल अपने द्विपक्षीय सम्बन्धों को बढ़ाएंगे, मजबूत बनाएंगे और कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। ख़ास बात यह है कि यह तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक सम्बन्धों की स्थापना के 25 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर केन्द्रित है। साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से नवोन्मेष, विकास विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी तथा अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है।
केवल जल और कृषि के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि लोगों के बीच आपसी सम्पर्क, हवाई सम्पर्क और निवेश में मजबूती के तरीकों पर भी भारत और इस्राइल की चर्चा होगी।
मोदी हैफा में इंडियन सिमेट्री में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ होल्त्जबर्ग मोशे से भी मिलेंगे, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जीवित बाख गए थे और जिन्हें उनकी भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बचाया था।
उसके अलावा प्रधानमन्त्री मोदी 5 जुलाई को इस्राइल के राष्ट्रपति रुवन रिवलिन और विपक्ष के नेता आईजैक हरजोग से भी मिलेंगे और उसके बाद वहाँ से विदा लेंगे।
Comments
Post a Comment