अमेरिका ने कोरिआ के ऊपर से भरा उड़ान
( विदेशी बक बक )
काल्पनिक चित्र
खबरों की माने तो अमरीका के अधिकारीयों ने आज कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में शक्ति प्रदर्शन के लिए अमरीका ने भी ताकत दिखाते हुए बमवर्षकों ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी है।
आपको बता दें दक्षिण कोरियाई सहित जापानी वायु सेनाओ के लड़ाकू विमानों के साथ यूएसबी-1बी बमवर्षकों ने 10 घंटे के द्विपक्षीय मिशन में हिस्सा लेते हुए अभ्यास किया। यह अभ्यास गत शुक्रवार को दूसरे आईसीबीएम परीक्षण के बाद व्योंग्यांग द्वारा किया गया।
इस परीक्षण के मद्देनज़र किम जोंग उन ने कहा कि यह कदम दिखाता है कि देश अमरीका में किसी भी लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता रखता है। जनरल टैरेंस ओ शॉनेसी जो कि पसिफ़िक एयर फोर्सेज कमांडर हैं, उन्होंने कहा 'उत्तर कोरिया अब भी क्षेत्रीय स्थिरता पर सबसे सन्निकट खतरा बना हुआ 'है। साथ ही उन्होंने कहा कि ' यदि जरुरत पड़ी तो हम त्वरित ' घातक और भारी बल से अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देने के लिए तैयार है।
हालांकि परिक्षण होने के कुछ घंटो बाद विश्लेषकों का कहना था कि लॉस एंजिलिस और शिकागो समेत अमरीका के ज़्यादातर इलाके अब उत्तर कोरियाई हथियारों की कब्जे में हैं । कोरियाई के सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि हौसोंग-14 मिसाइल के 3,725 किलोमीटर की अधिकतम उचाई तक पहुँचने और जापान के समुंद्र में गिरने से पहले 998 किलोमीटर की दूरी तक जाने के बाद किम ने बड़ी संतुष्टि जताई।
एजेंसी ने बताया कि यह परिक्षण से पुष्टि किया गया है कि मिसाइल अधिकतम दुरी तक जाय और साथ ही मिसाइल के अन्य तकनीकी आजमाने की जांच की गई थी। एजेंसी ने कहा कि यह मिसाइल 'बड़े आकार वाले, भारी परमाणु आयुध' ले जाने में सक्षम होगा। विश्लेषकों का अनुमान है की उत्तर कोरिया की पहली आईसीबीएम अलास्का तक पंहुच सकती है तथा यह नई मिसाइल और अधिक दुरी तक मार करने में सक्षम होगी और घातक भी।
गौरतलब है कि बीजिंग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभी पक्षो से संयम बरतने के लिए कहा है। दरअसल कोरिया ने अपने दूसरे मिसाइल का टेस्ट किया था , जिसपर नेता किम जोंग ने कहा था कि पूरा अमरीका हमारे निशाने पर है,और यह परिक्षण दिखाता है कि अमरीका के मुख्य भूभागों तक हमला किया जा सकता है।
कुमारी अलका
Comments
Post a Comment