उत्तर प्रदेश - 5 वी शादी के लिए एक युवक ने की अपने पिता की हत्या जानिए क्यों और कैसे-
( करतूत )
यह घटना उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र की है जहाँ पर एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह अपनी पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे और मृतक के शारीर को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
जब मृगेन्द्र सिंह ने मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि संदना इलाके के देवरी खुर्द गांव के निवासी इंदल (70)का पुत्र अशोक पहले से चार शादियां कर चूका था लेकिन उसकी शराब की लत की वजह से कोई शादी सफल नहीं हुई। इस वजह से वह अपने पिता से 5 वीं शादी के लिए सोमवार संध्या पैसे मांगने लगा। पैसे न मिलने पर घर में झगड़ा कर वह चला गया।फिर वह शराब पीकर देर रात घर आता है और दूबारा झगड़ा करने लगता है। उसके भाई द्वारा विरोध करने पर वह अपने रमेश और पत्नी को पिटता है।उसके बाद वह अपने पिता इंदल से पैसे मांगता है। पैसे न दिए जाने पर वह घर में रखी लोहे की रड से अपने पिता के सिने और गले पर बहुत बार वार करता है जिसकी वजह से उसके पिता की मौके पर ही मृत्यु हो जाती है। वो वहाँ से भाग जाता है। घटना की ख़बर मिलते ही एसपी मृगेन्द्र सिंह पहुँचते है और अपनी जाँच शुरू करते है। आरोपी अशोक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।
जब मृगेन्द्र सिंह ने मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि संदना इलाके के देवरी खुर्द गांव के निवासी इंदल (70)का पुत्र अशोक पहले से चार शादियां कर चूका था लेकिन उसकी शराब की लत की वजह से कोई शादी सफल नहीं हुई। इस वजह से वह अपने पिता से 5 वीं शादी के लिए सोमवार संध्या पैसे मांगने लगा। पैसे न मिलने पर घर में झगड़ा कर वह चला गया।फिर वह शराब पीकर देर रात घर आता है और दूबारा झगड़ा करने लगता है। उसके भाई द्वारा विरोध करने पर वह अपने रमेश और पत्नी को पिटता है।उसके बाद वह अपने पिता इंदल से पैसे मांगता है। पैसे न दिए जाने पर वह घर में रखी लोहे की रड से अपने पिता के सिने और गले पर बहुत बार वार करता है जिसकी वजह से उसके पिता की मौके पर ही मृत्यु हो जाती है। वो वहाँ से भाग जाता है। घटना की ख़बर मिलते ही एसपी मृगेन्द्र सिंह पहुँचते है और अपनी जाँच शुरू करते है। आरोपी अशोक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।
Comments
Post a Comment