इन्हें नोट बन्दी भी नहीं रोक पाई
(बकैती)
भ्रष्टाचार को हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटेबंदी की थी.. पर भ्रष्टाचार के मामले अभी भी सामने आ रहें हैं। खबर है कि बुधवार को झारखण्ड के प्रधान आयकर आयुक्त तपस कुमार दत्ता के कोलकाता स्थित आवास पर CBI ने छापेमारी की है, जिसमे 3.5 करोड़ रूपए नकद और 5 किलो सोना जब्त किया गया है। CBI प्रवक्ता आरके गोड़ ने बताया है कि एजेंसी ने कोलकाता और रांची सहित कुल 23 स्थानों पर छापेमारी की थी। इनमे दत्ता और अन्य के आवास भी शामिल है। गोड़ ने कहा कि दत्ता और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में FIR दर्ज करने के बाद कोलकाता में 18 स्थानों पर छापे हुए वही रांची में पांच स्थानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया की छापेमारी के दौरान एजेंसी ने दत्ता के आवास से 3.5 करोड़ रूपए जब्त किए गए और इसके आलावा 5 किलो सोना ( जिसकी किमत बाजार के हिसाब से 1.4 करोड़ रूपए ) भी जब्त किया गया.. और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी एजेंसी ने जब्त किये है।
जांच एजेंसी ने दत्ता के अलावा रांची आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविंद कुमार, अधिकारी रंजीत कुमार लाल तथा श्री गांगुली के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया था।
गौरतलब है की CBI ने कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है, जिसमे विश्वनाथ अग्रवाल, संतोष चौधरी उर्फ़ संतोष साह , विनोद अग्रवाल , अरविंद अग्रवाल, ( कोलकाता के व्यपारी) और एक चार्टेड अकाउंटेंट पवन मौर्या तथा कुछ अज्ञात लोग शामिल हैं। CBI में यह कारवाई इसलिए की क्योंकि गत दिनों सिर्फ कोलकाता में हजारों फर्जी कंपनियों के बारे में आयकर विभाग एवं संबंधित जांच एजेंसियो को सुराग मिला था। सूत्रों की माने तो फर्जी कंपनियो की मदद से काले धन को सफ़ेद करने एवं हवाला के माध्यम से देश के बाहर रूपए भेजने वाली कंपनियों के खिलाफ यह कारवाई की जा रही है।
दत्ता पर आरोप है की उन्होंने 2016-2017 में आयकर विभाग के तीन अन्य अधिकारीयों तथा कोलकाता के कारोबारी और एंट्री ऑपरेटर के साथ अपराधिक साजिश की है।
हालांकि गोड़ ने बताया कि साजिश के तहत दत्ता ने कथित रूप से इस कारोबारी से एक चार्टेड अकाउंटेंट के जरिये भारी रिश्वत ली। हम बता दें यह रिश्वत कई लोगों की आयकर फाइलें कोलकाता से रांची के हज़ारीबाग़ के स्थांतरित करने के लिए ली गई।
कुमारी अलका
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए 👍👍👍
भ्रष्टाचार को हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटेबंदी की थी.. पर भ्रष्टाचार के मामले अभी भी सामने आ रहें हैं। खबर है कि बुधवार को झारखण्ड के प्रधान आयकर आयुक्त तपस कुमार दत्ता के कोलकाता स्थित आवास पर CBI ने छापेमारी की है, जिसमे 3.5 करोड़ रूपए नकद और 5 किलो सोना जब्त किया गया है। CBI प्रवक्ता आरके गोड़ ने बताया है कि एजेंसी ने कोलकाता और रांची सहित कुल 23 स्थानों पर छापेमारी की थी। इनमे दत्ता और अन्य के आवास भी शामिल है। गोड़ ने कहा कि दत्ता और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में FIR दर्ज करने के बाद कोलकाता में 18 स्थानों पर छापे हुए वही रांची में पांच स्थानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया की छापेमारी के दौरान एजेंसी ने दत्ता के आवास से 3.5 करोड़ रूपए जब्त किए गए और इसके आलावा 5 किलो सोना ( जिसकी किमत बाजार के हिसाब से 1.4 करोड़ रूपए ) भी जब्त किया गया.. और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी एजेंसी ने जब्त किये है।
जांच एजेंसी ने दत्ता के अलावा रांची आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविंद कुमार, अधिकारी रंजीत कुमार लाल तथा श्री गांगुली के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया था।
गौरतलब है की CBI ने कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है, जिसमे विश्वनाथ अग्रवाल, संतोष चौधरी उर्फ़ संतोष साह , विनोद अग्रवाल , अरविंद अग्रवाल, ( कोलकाता के व्यपारी) और एक चार्टेड अकाउंटेंट पवन मौर्या तथा कुछ अज्ञात लोग शामिल हैं। CBI में यह कारवाई इसलिए की क्योंकि गत दिनों सिर्फ कोलकाता में हजारों फर्जी कंपनियों के बारे में आयकर विभाग एवं संबंधित जांच एजेंसियो को सुराग मिला था। सूत्रों की माने तो फर्जी कंपनियो की मदद से काले धन को सफ़ेद करने एवं हवाला के माध्यम से देश के बाहर रूपए भेजने वाली कंपनियों के खिलाफ यह कारवाई की जा रही है।
दत्ता पर आरोप है की उन्होंने 2016-2017 में आयकर विभाग के तीन अन्य अधिकारीयों तथा कोलकाता के कारोबारी और एंट्री ऑपरेटर के साथ अपराधिक साजिश की है।
हालांकि गोड़ ने बताया कि साजिश के तहत दत्ता ने कथित रूप से इस कारोबारी से एक चार्टेड अकाउंटेंट के जरिये भारी रिश्वत ली। हम बता दें यह रिश्वत कई लोगों की आयकर फाइलें कोलकाता से रांची के हज़ारीबाग़ के स्थांतरित करने के लिए ली गई।
कुमारी अलका
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए 👍👍👍
Comments
Post a Comment