मोदी के मंत्री साहेब के कार्यक्रम में रिश्वत बांटी जा रही थी।
( बकैती )
एक कार्यकर्म जहा पत्रकारों को 500-500 रूपए देने का मामला सामने आया है। इस कार्यकर्म का आयोजन नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा किया गया था। यह कार्यक्रम ओडिशा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का था। उस कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार आश्चर्यचकित रह गए जब उन्हें 500-500 का नोट रिस्वत के रूप में दिया गया। ओडिसा पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में पत्रकारों को रिस्वत देने की कोशिश की उसकी जाँच शुरू है। यह घटना तब की है जब सभी पत्रकार अंगुल के दशहरा मैदान में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धमेन्द्र प्रधान के आने का इंतेज़ार कर रहे थे। इसी बीच वहा मौजूद सभी पत्रकारो को एक किट में 500-500 का नोट दिया गया। पत्रकारों का कहना है कि एन एच एआइ द्वारा यह किट बाटी गयी थी। वहा मौजूद सभी पत्रकारो ने इसका विरोध किया है और वही एक पत्रकार ने तो इसकी शिकायत भी दर्ज कराई। अंगुल के एसपी ब्रिजेश राई ने बताया है की पुलिस को शिकायत मिली है और हम इसकी जांच भी शुरू हो गयी है।
वही दूसरी तरफ एक पत्रकार का कहना है कि ये कोई पहली बार नई जब किसी कार्यक्रम में ऐसा हुआ हो। कई बार तो भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी भाजपा द्वारा पत्रकारों को अपनी तरफ करने की कोशिश हो चुकी है। पत्रकारों ने बताया है कि ओडिसा में सड़को के विकास के लिए एक लाख करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है। जिसको आने वाले दो सालो में बढ़ाकर डेढ़ लाख करोड़ रुपये किया जायेगा। इस बात को नितिन गडकरी शुक्रवार 21 जुलाई 2017 को ओडिसा के राउरकेला में कही थी। वे राउरकेला के बालूघाट में ब्रह्माणी बाइपास सड़क का शिलान्यास एवं बेलपहाड़ बाइपास के साथ कनकतोरा-झारसुगुरा सेक्शन सड़क का लोकार्पण करने के बाद जनसभा संबोधित कर रहे थे। नितिन गडकरी जी ने कहा कि अगर कार्य समय पर समाप्त हुआ तो एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा और कार्य देर से समाप्त हुआ तो डेढ़ लाख रुपये जुर्माना देना होगा।
Comments
Post a Comment