देश के 14 वे राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज किया गया मतदान


(मुद्दा)
 चुनाव क्र लिए मुकाबला NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और UPA की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है। इस चुनाव के तहत पूरे देशभर में वोट डाले गए। कई विभिन्न दलो द्वारा भी मतदान किया गया। दोनों सदनों में जहा सांसदों की वोटिंग की व्यवस्था की गई थी, वही राज्य विधानसभाओं में वहां के निर्वाचित सदस्यों के लिए भी वोट डालने की वयवस्था की गई थी। जिसमे सभी सदस्यों ने मतदान किया। वोटों की गिनती 20 जुलाई को दिल्ली में होगी, जहाँ सभी बैलेट बॉक्स लाए जायेंगे, और उसी दिन नतीजों का भी ऐलान किया जाएगा। आपको बता दें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो जाएगा। राष्ट्रपति पद के लिए आज हुए मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदान किया।

आज हुए राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4896 वोटर है, जिसमे 776 सांसद है जबकि 4120 विधायक है। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्र को आयोग्य ठहराया जाने की वजह से अब कुल वोट 4895 हो रह गए है। वहीँ इस चुनाव में कुल पड़ने वाले वोटों की संख्या 10,98,903  है। जिसमे रामनाथ कोविंद को 63 फीसदी वोट मिलना तय बताया जा रहा है।
आपको बता दें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा मतदान करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रमुख है। हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज , संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार , बसपा प्रमुख मायावती शामिल है। अभिनेता एवं सांसद परेश रावल एवं हेमा मालिनी ने भी आज वोटिंग किया।
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने समर्थन जुटाने के लिए राज्यों के दौरे किए। इस राष्ट्रपति चुनाव में एक दिलचस्प बात यह है कि बिहार में महागठबंधन के साथ JDU और RJD ने अलग- अलग उम्मीदवारों को वोट करने का  फैसला किया है। जहां JDU बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद का समर्थन कर रही है, वहीँ RJD ने मीरा कुमार का साथ दिया। समाजवादी पार्टी  भी इस मामले में बांटी नज़र आ रही है। समाजवादी पार्टी सांसद  विपक्ष के उम्मीदवार के समर्थन वाली बैठक में तो मौजूद थे लेकिन कुछ दिन पहले शिवपाल यादव ने साफ़ कर दिया कि उनका वोट रामनाथ कोविंद को जायेगा। मुलायम भी कोविंद का ही समर्थन कर रहे हैं।
आज हुए इस राष्ट्रपति चुनाव मतदान में मीरा कुमार को परास्त कर रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बन सकते हैं ।
कुमारी अलका
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए 👍👍👍

https://somethingsunal.blogspot.com/2017/07/blog-post_82.html

Comments