हद हो गए हैं आतंकवादी |
(करतूत)
आतंकी हमले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहें है। हालांकि हमारे देश के सैनिक भी उन आतंकियों का मुह - तोड़ जवाब दे रहें है। हाल ही में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले की जांच की जा रही है। जम्मू- कश्मीर पुलिस ने 10 जुलाई को अंनतनाग जिले में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की जांच के लिए शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलिस उप- महानिरीक्षक (DIG) एस पी पाणी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। महानिरीक्षक ( IG) मुनीर अहमद खान का कहना है कि 'सोमवार को अनंतनाग के बटेंगु में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की जांच के लिए छह सदस्यों वाली एक विशेष जांच टीम बनाई गई है।
गौरतलब है कि उस आतंकी हमले में कुल सात लोग मारे गए थे, जबकि 21 अन्य जख्मी हो गए थे। हालांकि पुलिस ने इस हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार ठहराया था पर इस आतंकवादी संगठन ने अपनी संलिप्तता से इनकार कर दिया है।
मुनीर अहमद खान ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के DIG की अध्यक्षता वाली SIT में अंनतनाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अल्ताफ अहमद खान और एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बतौर सदस्य शामिल रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की त्वरिक और गहन जांच के लिए SIT को गठन किया गया है।
बता दें कि 10 जुलाई की रात अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। हमले के शिकार यात्री गुजरात , दमन और महाराष्ट्र के थे।सभी यात्रा पूरी कर जम्मू- लौट रहे थे।
जीओसी की 15 वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल जे एक संधु ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला आतंकवादियों द्वारा हताशा में की गई करवाई है। उन्होंने आश्वस्त किया की आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
कुमारी अलका
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए 👍👍👍
https://somethingsunal.blogspot.com/2017/07/blog-post_88.html
Comments
Post a Comment