बिहार पुलिस शराब पीने का नायाब तरीका.....

( बकैती )




  नीतीश कुमार सरकार ने शराब बंदी कानून के तहत एक साल में लगभग 25 हजार से अधिक लोगों को जेल में डाला गया है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों के शराब पीने को लेकर एक नया फ़रमान जारी हुआ है। हम बात कर रहे है बिहार के भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का जिन में बुधबार देर रात चार पुलिसकर्मियों को शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।सूत्र के मुताबिक भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को गुप्त रूप से सूचना  मिली थी कि पुलिस लाइन के कुछ जवान भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने बने पुलिस पॉकेट  में शराब पी रहे हैं।इसी सूचना के आधार पर छापे मारी गई जिसमें शराब पीते हुए जिला पुलिस बल के जवान रॉबिन पाण्डेय,राजीव रंजन ,शशिकांत और मधुकर सुमन पकड़े  गए। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और इनकी मेडिकल जाँच भी की गई जिनमें शराब पीने की पुष्टी हुई है। इन चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

 अगर देश कि रक्षा करने वाले जवान ही  शराब पीने लगे तो इस देश और आम जनता का क्या होगा ?
शराब हमारे देश में घरेलु हिंसा,सड़क दुर्घटना और लिवर तथा किडनी संबधित बीमारियों की सबसे बड़ी वजह है यह जानते हुए भी लोग शराब के आदि है। शराब असंतुलित अनियंत्रित और वासनात्मक भूखे भेड़िये बना देता है।आज शराब युवा को अकाल मृत्यु की ओर ले आ रही है। शराब के प्रति जागरूक हो खुद बचे और देश को बचाएं 

      - अलका कुमारी 

Comments