इरफान को इस्लाम के ठेकेदारो की हिदायत!
(करतूत)
आज की दुनिया अजीब हो चुकी है। लोग अपने अंदर नही झांकते और दूसरों को
बताते फिरते हैं ज़िंदगी कैसे जी जाती है।
यूँ तो लोग अपने मर्जी से जीते है पर अगर कोई बड़े सेलेब्रिटी ने कुछ ना भी किया हो
तो लोग बात को बतंगड़ बनाते हैं और अजीबो गजीब कमेंट करते नहीं थकते। जी हाँ, कुछ ऐसी ही खबर है। क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर एक फ़ोटो पोस्ट किया था और उन्होंने फ़ोटो के साथ
लिखा 'यह लड़की बड़ी मुसीबत है'??
यह फ़ोटो वाकई क्रिकेटर इरफ़ान के लिए मुसीबत बन गई। फेसबुक पर लोगों ने
इरफ़ान को इस बात को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उनकी पत्नी का सिर्फ आधा
चेहरा दिख रहा है बल्कि उन्होंने नेल पॉलिश भी लगा रखी है। अगर आप इस फ़ोटो को देखे
तो इरफ़ान की पत्नी सफा वेग ने अपना चेहरा हाथों से छुपा रखा है। हालांकि इस फ़ोटो
को देखकर कुछ लोग इरफ़ान से नाराज़ हो गए हैं
कि इस तस्वीर में सफा की बाजू और चेहरे का हिस्सा नज़र आ रहा है।
गौरतलब है कि इरफ़ान ने ट्विटर पर इसी फ़ोटो के साथ कैप्शन दिया है और
लिखा- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना लेकिन हमेशा प्यार कीजिए और
घूमते रहिए।
दरअसल जब उन्होंने यह पोस्ट किया तो बात और भी ज्यादा बढ़ गई। लोगों ने तरह -तरह की टिप्पणियां करना शुरू कर दिया
लिहाजा़ लोगों ने इरफ़ान को यह फ़ोटो हटाने
की हिदायत दे डाली। लोगो ने उन्हें एक अच्छा मुस्लमान न बनने पर सवाल करने लगे। एक
टिप्पणी में तो कहा गया कि अपनी पत्नी से कहो कि अपनी बाहें ढके। एक मुस्लमान और
पठान होने के नाते तुम्हारा यह दायित्व है।
हालांकि कुछ ऐसे भी यूज़र है जो इस मसले पर इरफ़ान के साथ थे।एक यूज़र ने कहा
कि इस्लाम यह नही सिखाता । जो लोग इरफ़ान को इस्लाम की शिक्षा दे रहे हैं वे पहले
अपने घर संभाले।
सवाल यह उठता है कि क्या सेलेब्रिटी लोगों
से सलाह मशवरा लेंगे उन्हें क्या पहनना है, क्या करना है। क्या वह इंसान नहीं है? 21वीं सदी में भी लोगों की सोच
वैसी की वैसी ही है।
Comments
Post a Comment