ये क्या हो रहा है अमिताभ बच्चन और कुमार विश्वास के बीच! !!!

(बकैती)

दोनों ही मशहूर हस्तियों के नाम है।एक कविताओं का बादशाह हैं और एक बॉलीवुड के बादशाह हैं।कुमार विश्वास टीवी से ज्यादा जुड़े नहीं है।तो सवाल यह कि कैसी खींचा तानी हुई अमिताभ और कुमार विश्वास के बीच?

दरसल हुआ यूं,हाल ही में कवि हरिवंश राय बच्चन (अमिताभ बच्चन के पिता) की कविता "नीर का निर्माण" का पाठ करते हुए डॉक्टर विश्वास ने एक वीडियो बनाया।उन्होंने इस वीडियो को अपने यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।जिसके बाद उन्होंने इस वीडियो के लिंक को ट्वीटर पर साझा किया था।जब अमिताभ बच्चन की इस वीडियो पर नजर पड़ी तो वे नाराज हो गए।बच्चन ने इसे अपने पिता की बौद्धिक संपदा के अधिकार का उल्लघन बताते हुए कानूनी करवाई की चेतावनी दी दे।जिसके बाद कुमार विश्वास ने वीडियो हटा लिया और ट्वीट करके उन्होंने अमिताभ को जवाब दिया कि उस वीडियो के कमाई के 32 रुपए वह अमिताभ बच्चन को भिजवा रहे हैं।
   
हालांकि, अमिताभ ने सीधी तौर पर कुमार विश्वास से कुछ नहीं कहा है,मगर जलेबी जैसी ट्वीट करके अपनी बात कह डाली है।उन्होंने कहा है कि "हो सकता है कि अगर हम कुछ लोगों से ये कह सकें कि "दिमाग" एक App है तो शायद वो उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दें।"

मद्देनजर बात यह है इस अमिताभ का इस तरह से वीडियो को "कॉपीराइट उल्लघन" बताना लोगों से हजम नहीं हो रहा है।लोगों ने कई तरह के तर्क दिए हैं।उन्होंने कहा है कि कल को रवीन्द्रनाथ टैगोर के वंशज "जन गण मन" को लेकर रॉयल्टी मांगने आ गए तो देश नीलाम हो जाएगा।

अजित वड़नेरकर ने लिखा है  "हरिवंश राय बच्चन के नाम से  जाने कितनी चवन्नी कविताएं व्हाट्सएप पर तैरती हैं।बाद में पता चलता है कि अन्य महाकवि ने लिखी है।चवन्नी चलाने में सबसे ज्यादा बाबूजी( हरिवंश राय बच्चन)का नाम उपयुक्त क्यों लगता है!" वहीं विशेष शुक्ला लिखते हैं,"अब हरिवंश राय बच्चन की कविताएं स्कूल की किताबों से हटा देनी चाहिए।वो अमिताभ के पिता हैं।ऐसा न हो कि उनकी कविताएं पढ़ने पर बिग भी नोटिस भेज दें।"

जाहिर है कि ऐसी नोंक-झोंक से पब्लिक की टिप्पणी तो ज़ाहिर है।देखना यह की यह मामला यह शांत हो जाएगा या फिर कुछ और सुलगना बाकी है।


पायल.

अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए 👍👍👍

Comments