देश की तीन बड़ी कुर्सियों पर आरएसएस - भाजपा के होने बड़े आसार!!!!
(मुद्दा)
सत्तारूढ़ पार्टी के रूप में भाजपा धूम मचा रही है। नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री के रूप में देश का संचालन कर रहे हैं।और अब वक़्त है,प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति पद से विदा लेने का। देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गहमा–गहमी का माहौल है।
खास बात यह है कि आज देश की दो कुर्सियों पर भाजपा के विराजमान होने की आसार हैं।
और प्रधानमंत्री के पद पर पहले ही नरेंद्र मोदी विराजमान है।इतिहास में ऐसा पहली दफा होगा कि आरएसएस–भाजपा के प्रतिनिधि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों पर विराजमान होंगे।
मद्देनजर बात यह है कि देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। सर्वोच्च पद के लिए यूपीए ने मीरा कुमार जबकि एनडीए ने रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया है।वहीं महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी यूपीये के और वैंकया नायडू एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार है।अगर रामनाथ कोविंद व वैंकया नायडू विजयी रहते हैं( जिसके पूरे आसार बन रहे हैं) तो देश के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आरएसएस–भाजपा राज करेगी।
गौरतलब है कि भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी के रूप में में राजनीति पर चारों तरफ से पकड़ बनाने की पूरी तैयारी में है।
पायल
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए 👍👍👍
Comments
Post a Comment