अब फिर लड़कियों पे पाबंदी।
( करतूत )
लड़कियों के पहनावे को लेकर कई बार बबाल होता है, टिप्पणियां भी की जाती है। इस बार राजस्थान के धौलपुर जिले के बलिद्यापुर गाँव की पंचायत ने यह तुगलकी फरमान जारी करते हुए गाँव की लड़कियों के जींस पहनने पर पाबंदी लगा दी और मोबाइल पर भी रोक लगा दी है। हालांकि पंचायत की बैठक शराबबंदी को लेकर आयोजित की गई थी लेकिन पंच- सरपंचो ने बैठक में लड़कियों के लिए भी फरमान जारी कर दिया है। पंचायत का कहना है कि बच्चे मोबाइल और जींस के इस्तेमाल से समाज की मान मर्यादा बिगड़ रही है।
ख़बरों की माने तो धौलपुर जिले के बलड़ियापुर गाँव में जुआ- सट्टा, शराब और गुटखा आदि व्यसंगो और बुराइयों के विरोध में समाज सुधार को लेकर शनिवार को कुशवाह समाज के पंच पटेलों की बैठक बुलाई गई थी।बैठक में फरमान जारी करते हुए लड़कियों को मोबाइल रखने और जींस या चुस्त कपड़े पहनने पर सख्त लोग लगाई गई है। बैठक के दौरान समाज के बुजुर्गो का कहना था कि मोबाइल से बच्चे और लड़कियों के पहनावे से समाज की मान मर्यादा बिगड़ रही है। लड़कियों को लेकर जारी किए गए फरमान पर सभी ने एक साथ होकर सहमति जताई है।
वही शराब को लेकर भी फरमान जारी किया गया है। गाँवइ आए दिन दूषित हो रहे माहौल और घरों में कलेश के हालातों को लेकर सभी ने कराई से शराबबंदी का निर्णय लिया। जिसे पंचायत के पंच पटेलों ने सर्व सम्मति से पारित कर दिया। पंचों ने कहा की यदि कोई शराब पीते हुए या बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर पंचायत के लिए गए निर्णय के हिसाब से 1100 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा।साथ ही कहा कि अगर कोई शराब पीने या पिलाने वाले लोगों की सूचना पंचायत को देगा तो उसे 500 रूपए नगद इनाम भी दिया जाएगा।
हम बता दे उस गाँव में किसी भी व्यक्ति से कोई भी विवाद होता है तो वहाँ के लोग पुलिस की जगह पंच पटेलों के बीच अपनी समस्या रखते है और तब उसका निर्णय पंच पटेलों के द्वारा किया जाता है।पंच पटेलों ने तय किया है कि हर माह की पहली तारीख को सभी ग्रामीण गाँव के विकास को लेकर बैठक करेंगे, ताकि गाँव की समस्याओं पर सटीक और प्रभावी निर्णय लिया का सकेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने गाँव की सभी दुकानों पर गुटखा और तम्बाकू उत्पादों की होली जलाकर नाश मुक्त का संकल्प लिया।
कुमारी अलका
Comments
Post a Comment