अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरने जा रही हैं।
(हस्तिनापुर के बोल )
जी हां यह बातें हम यूँ नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बातें हमसे की abvp के नेता सौरभ शर्मा ने।
उनको लगता है कि अभी तक लगातार लग रहे विश्व विद्यायल के कैंपस में देश विरोधी नारे को सरकार रोकने में असफ़ल रही हैं। आगे बताया कि यदि सरकार कार्रवाई करने में असफ़ल रही तो ABVP सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगा ।
उन्होंने कहा कि सरकार तो बदल गई लेकिन प्रशासन में अभी भी कांग्रेस के लोग ही हैं जो नहीं चाहते हैं कि जांच पूरी हो। उन्हानें यह बात भी कहा कि आख़िर आज़ादी के नारे कश्मीर ,केरल ,नागालैंड के लिए क्यों लगते हैं । कोई नारा आंतकवाद से आज़ादी के क्यों नहीं लगते हैं।
उन्होंने पूरी बात का बेबाकी से जवाब दिया।
आप इसे सुन सकते हैं-
उनको लगता है कि अभी तक लगातार लग रहे विश्व विद्यायल के कैंपस में देश विरोधी नारे को सरकार रोकने में असफ़ल रही हैं। आगे बताया कि यदि सरकार कार्रवाई करने में असफ़ल रही तो ABVP सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगा ।
उन्होंने कहा कि सरकार तो बदल गई लेकिन प्रशासन में अभी भी कांग्रेस के लोग ही हैं जो नहीं चाहते हैं कि जांच पूरी हो। उन्हानें यह बात भी कहा कि आख़िर आज़ादी के नारे कश्मीर ,केरल ,नागालैंड के लिए क्यों लगते हैं । कोई नारा आंतकवाद से आज़ादी के क्यों नहीं लगते हैं।
उन्होंने पूरी बात का बेबाकी से जवाब दिया।
आप इसे सुन सकते हैं-
Comments
Post a Comment