Skip to main content
क्या केजरीवाल सरकार गिरने वाली है?
(हस्तिनापुर के बोल)

वैसे तो अभी नगर निगम चुनाव परिणाम आने में लंबा समय लगा हैं। लेकिन केजरीवाल जी के पार्टी के अच्छे दिन आते नहीं दिख रहे हैं। नगर निगम हारे या जीते अलग बात है लेकिन दिल्ली की सरकार जा सकती हैं।केजरीवाल सरकार में कई बागी हैं। अभी हाल में ही बवाना से विधायक वेद प्रकाश ने पार्टी का दामन छोड़ दिया। संदीप और असीम अहमद खान को ख़ुद पार्टी ने निकाल दिया है। कर्नल देवेंद्र सहरावत अलग बागी हुए पड़े हैं। वही संदीप पुष्कर पार्टी में होते हुए भी स्वराज इंडिया का प्रचार कर रहें हैं।ये सब तो पुरानी बातें हैं लेकिन अब जो ख़बर आ रही है वह आप को हिलाने वाली है।
एमसीडी चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी में भयंकर अंदरूनी लड़ाई छिड़ी हुई है। कइयों का मानना है कि इस लड़ाई की वजह से पार्टी में विभाजन हो सकता है। बवाना से पार्टी के विधायक रहे वेदप्रकाश के बीजेपी में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि आप के 4 और विधायकों की कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत चल रही है।
अटकलों का बाजार गर्म है कि आप के 30 अन्य विधायक पाला बदल सकते हैं। खबर मिली है कि आप के कम से कम 4 विधायकों ने हाल में कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ बैठक की है।इन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर ये बैठकें की हैं। खबर है कि इन विधायकों ने 31 अन्य विधायकों के समर्थन का भी आश्वासन दिया है।इस मसले पर कांग्रेस के भीतर चर्चा चल रही है। हालांकि, पार्टी की दिल्ली इकाई ने इस कदम पर कुछ आपत्तियां पेश की हैं।
- दिल्ली टीम
Comments
Post a Comment