Skip to main content
चुनाव आयोग ने फिर ललकारा
(हस्तिनापुर के बोल)
इलेक्टोनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ का आरोप लगाने वालो को चुनाव आयोग ने खुली चुनौती दी है। चुनाव आईजी ने कहा कि राजनीतिक दल अपने वैज्ञानिक और तकनीक विषेशज्ञ ले कर आएं। एक सप्ताह या दस दिन में हैक कर के दिखाएं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के नेतृत्व में तेरह विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर evm का मुद्दा उठाया। साथ ही इन नेताओं ने गोरक्षकों के हमले और असहमति की आवाज़ दबाए जाने से अपनी दुःख या चिंता से अवगत कराया।
चुनाव के दौरान अभी तक सैनिक लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपना मत देने के लिए वोट डालने के लिए पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईपीबीएस) के जरिए वोट दाल सकेंगे। इस सिस्टम के तहत हर एक सैनिक को ऑनलाइन बैलेट पेपर भेजा जाएगा और इसके लिए उसे एक कोड दिया जाएगा। कोड की इंट्री करके वह अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देकर वापस डाक से अपना मतपत्र भेजेंगे।
अब हम आप को कुछ तथ्य से अवगत कराते है हमारे जवानो पहले अधिकांश मतपत्र या तो जवानों तक समय पर पहुंचते ही नहीं थे या फिर मतदान करने के बावजूद भी मतगणना स्थल तक निर्धारित समय तक नहीं पहुंचते थे। परंतु अब ऐसा नहीं होगा। अब सीमा पर तैनात जवान मतदान की तिथि पर तैनाती के मतदान केंद्र या पोस्ट से ही आनलाइन वोट डाल सकेंगे ऐसा पहली बार होगा इस का जबाव क्या है
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने प्रदेश के दो स्थानों पर होने वाले उपचुनाव के पहले चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह लोकतंत्र के साथ प्रयोग ना करे और पुन: बैलेट पेपर के साथ चुनाव कराना शुरु कर दे।
जबकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल से आगामी एमसीडी चुनावों में मतपत्रों के मतदान की मांग किया था जिसे खारिज कर अनिल बैजल ने कहा है की समय कम होने की स्थिति में मतदान में किसी भी तरीके का बदलाव संभव नहीं है
इन सारे चुनौतियों के बाद आपको याद दिला दें कि 2009 में भी चुनाव आयोग ने मशीने हैक करने की चुनोती दी थी पर कोई साबित न कर पाया।तब तक युग पुरूष राजनीति में नहीं आये थे।
दिवाकर
Comments
Post a Comment