जब विधायक जी ने अपने पत्नी को छेड़ने वाले विधायक को धुन दिया !!

                               (दूर दराज़)
                    लालबाबू,नूतन और नीरज सिंह


राकी यादव ,राजवल्लभ एवं साहेब को भूल 
सत्ताधारी महागठबंधन के नेता भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे। कारण भीकुछ यूँ है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधान पार्षद (एमएलसी) लालबाबू प्रसाद द्वारा कथित तौर पर एक महिला एमएलसी के साथ दुर्व्यवहार और बदतमीजी किए जाने की घटना के बाद सत्ताधारी महागठबंधन के नेता भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के अध्यक्ष एवम चारा धोटला के सजायाप्ता  लालू प्रसाद ने शुक्रवार को भाजपा नेताओं को 'मवाली' तक कह दिया.

मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा, जब बुध्वार को बीजेपी के दो नेता नीरज बब्लु और लालबाबू राय सदन की लाबीं में भीड़ गये। देखने वालों के अनुसार लालबाबू  राय ने किसी वजह से नूतन सिंह का हाथ पकड़ लिया था। जब ये बात नीरज को पता चली तो सदन में आकर लालबाबू की       धुनाई कर दी। मामला आगे बढ़ाता देख बीजेपी ने लालबाबू को उपाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया। राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी गुरुवार को ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भाजपा ने महिला एमएलसी को बेशर्मी से छेड़ने वाले भाजपा उपाध्यक्ष और एमएलसी लालबाबू को संरक्षण दे रखा है।
नूतन सिह  बीजेपी के विधायक की पत्नी और बिहार लोजपा विधान परिषद सदस्या है।उनके  साथ छेड़छाड़ का आरोप लगने पर आरोपी एमएलसी लालबाबू प्रसाद को पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
इस मामले में औपचारिक तौर पर किसी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं की ।

गुरुवार को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने पर जदयू सदस्या रीना देवी के सदन में इस मामले को उठाए जाने पर राजद विधायक दल की नेत्री राबड़ी देवी ने भी अपनी सीट से खडे़ होकर रीना की बात का समर्थन करते हुए कड़े कार्यवाही की मांग की।
वैसे नीरज बीजेपी के रसूख़ रखने वाले विधायकों में से हैं।उन पर सुपौल जिला परिषद रजु देवी के भाई की हत्या का मामला वीरपुर थाना मे दर्ज़ है।

       -दिवाकर

Comments