ताजमहल जाने पर योगी को बदलने पड़ेंगे कपड़े।जानिए क्यों?
(दूर दराज़)
ताजमहल जाने पर योगी को बदलने पड़ेंगे कपड़े।जानिए क्यों?
सुना है कि भारत में अतिथि देवो भव: और नारी सर्वत्र पूजयते जैसे धार्मिक सांस्कृतिक उद्गारों का इस्तेमाल होता है । ताजमहल में विदेशी महिला मेहमानों के साथ जो हुआ उसे शर्मनाक ही कहा जाएगा।
दिल्ली में 12 से 22 अप्रैल तक आयोजित सुपरमॉडल इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए अलग-अलग देशों की करीब 34 मॉडल्स आई थी। मूड बना तो चल दिए ताजमहल को अखियों के झरोखे में कैद करने। गर्मी तो आप जानते ही हो। कोहराम मचा रखा है।इस दौरान उन्होंने गर्मी से बचने के लिए भगवा रंग के स्कार्फ से अपने सिर को ढंक रखा था। जब ये मॉडल ताजमहल को देखने के लिए परिसर में दाखिल हो रही थीं, वहां तैनात सीआरपीएफ के जवान ने मॉडल्स से वह स्कार्फ हटाने को कहा।
दुनिया का सातवां अजूबा और दुनियाभर में सुप्रसिद्ध प्यार की इमारत में तनहाई के भगवा रंग को
ताज महल के बाहर ही रखवा लिया गया। बस हो गया बवाल। शिवसेना वाले पहुँच गए ,पुरे तामझाम के साथ। रोकें भी तो कौन ? पहुँच कर सेंट्रल हॉल में भागवा पहरा दिया।
इस बात के लिय संस्कृति मंत्री को पत्र भी लिख कर विरोध जताया गया है।भुवन विक्रम जो एएसआई के वरिष्ठ अधिकारी है उन्हाने कहा, पत्र लिखकर सीआईएसएफ से पूरे घटनाक्रम पर जानकारी मांगी गई है। हालांकि विक्रम ने नियमों का हवाला दिया और कहा कि प्राचीन स्मारक और पुरातात्त्विक स्थल व अवशेष अधिनियम 1959 की धारा (8 डी) के अनुसार आम तौर पर पर्यटकों को इस तरह के सामान को साथ लाने से मना किया गया है।
अब सबसे कमाल की बात यह है कि अब अगर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ताज महल देखने आते हैं तो क्या उन्हें भी अपने भगवा रंग के कपड़े बाहर रखने होंगे। बस आप मनाए कि वो पहुँच जाएं।
-दिवाकर
Comments
Post a Comment