चेहरें पर सफ़ेदी लगाना न भूलें
(विदेशी बक बक)
जब अपने घर में आग लगी हो और आप कहें कि पड़ोसी के घर मत जाना , वहाँ आग लगने की संभावना है । बस यूँ ही अमेरिका के साथ हो गया है । वे अपने नागरिकों को सलाह दे रहें है कि भारत न जाइए । भारत में चरमपंथ है जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है ।
अमेरिका को अपना घर नहीं दिख रहा है जहाँ रोज़ किसी की हत्या इसलिए हो रही है क्योंकि वह काला या गोरा है । शायद एशिया का है इसलिये भी मारा जा रहा है । श्रीनिवास कुचिभोतला , हर्निश पटेल और दीप राय पर हमला तो सुरक्षा की गारंटी है ।
अमेरिकी सरकार को लगता है कि यह सब तो उनके लिए सुरक्षित है । अब भारत को भी सलाह जारी कर देनी चाहिये कि अमेरिका जाने से पहले चहरे पर वाइट सीमेंट की पुट्टी जरूर लगाएं।
अमेरिका को अपना घर नहीं दिख रहा है जहाँ रोज़ किसी की हत्या इसलिए हो रही है क्योंकि वह काला या गोरा है । शायद एशिया का है इसलिये भी मारा जा रहा है । श्रीनिवास कुचिभोतला , हर्निश पटेल और दीप राय पर हमला तो सुरक्षा की गारंटी है ।
अमेरिकी सरकार को लगता है कि यह सब तो उनके लिए सुरक्षित है । अब भारत को भी सलाह जारी कर देनी चाहिये कि अमेरिका जाने से पहले चहरे पर वाइट सीमेंट की पुट्टी जरूर लगाएं।
Comments
Post a Comment