चेहरें पर सफ़ेदी लगाना न भूलें

                 (विदेशी बक बक)


 जब अपने घर में आग लगी हो और आप कहें कि पड़ोसी के घर मत जाना , वहाँ आग लगने की संभावना है । बस यूँ ही अमेरिका के साथ हो गया है । वे अपने नागरिकों को सलाह दे रहें है कि भारत न जाइए । भारत में चरमपंथ है जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है । 
                  अमेरिका को अपना घर नहीं दिख रहा है जहाँ रोज़ किसी की हत्या इसलिए हो रही है क्योंकि वह काला या गोरा है । शायद एशिया का है इसलिये भी मारा जा रहा है ।  श्रीनिवास कुचिभोतला , हर्निश पटेल और दीप राय  पर हमला तो सुरक्षा की गारंटी है ।
अमेरिकी सरकार को लगता है कि यह सब तो उनके लिए सुरक्षित है । अब भारत को भी सलाह जारी कर देनी चाहिये कि अमेरिका जाने से पहले चहरे पर  वाइट सीमेंट की पुट्टी जरूर लगाएं।
             

                -रजत अभिनय

Comments