बिना किसी परीक्षा को पास किए बना पुलिस

                       (दूर दराज़)

विक्की 


चेहरे के मासूमियत पर मत जाइए। यह व्यक्ति बिना किसी डिग्री , बिना किसी परीक्षा को पास किए हुए ही पुलिस की नौकरी हासिल कर लिया।
नाम हैं विक्की। बाज़ीगर वाले विक्की से किसी भी प्रकार से कम नही हैं इसके कारनामे।
       दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के दस्ते में था। रोज़ शाम को चालान के नाम पर तीन हजार रुपये आराम से कमा लेता था।लेकिन जब सब इंसिपेक्टर दौरे पर थे तब उनको शक हुआ। उन्होंने लोकल चौकी को संदेश दिया। जाँच हुई तो ID फ़र्जी निकाला। जब पुलिस ने पूछताछ किया तो पता चला कि पहले वह बाकयदा इंटरनेट के माध्यम से सारी जानकारी जुटाई।पाँच सौ रुपये में ड्रैस लिया। कम्प्यूटर से चालान बनवाईं। फिर लग गया नौकरी पर।

Comments