जब यूपी पुलिस ने बड़ा कांड कर दिया !

                            (दूर दराज़)

चित्र - क्विंट 
जब यूपी पुलिस ने बड़ा कांड कर दिया । वैसे तो उत्तर प्रदेश में चलते फिरते कांड होते रहते हैं । यहाँ की पुलिस भी कई कांडो को अंजाम देती रहती है । होली के ही दिन कुछ वाले पुलिस वैन के बोनट पर बैठ कर दारू पार्टी करते पकड़े गए । लेकिन कुछ दिन पहले एक ऐसा कांड किया कि दिमाग भन्ना जाय । उत्तर प्रदेश पुलिस ने तेलगांना की ATS के तीन सदस्यों को जेल में बंद करके पीट दिया ।

हुआ यूं कि लखनऊ में हुए मुठभेड़ के बाद तेलगांना ATS के तीन सदस्य बाइक पर सवार हो कर इटावा में धूम रहे थे । उनकी वेश भूषा व हालात को देख कर स्थानीय जनता ने पुलिस को सूचना दे दी । बकेवर पुलिस उनको थाने ले गई । वहाँ भाषा न समझ पाने की वज़ह से पुलिस उनको आतंकवादी समझ बैठी । बस फिर क्या था  , यूपी पुलिस ने उन्हें धुन दिया । 
   दूसरे दिन चौथे साथी ने उन्हें ख़ोज कर छुड़ाया। बात जो भी यूपी पुलिस कांड करने से बाज़ नहीं आती । एक ओर गायत्री प्रजापति को लखनऊ में पकड़ने सारे दाव असफल हो जाते हैं और दूसरी तरफ पुलिस ही पुलिस को पीट देती है ।



Comments