अगले जनम मोहे बिटीया ना किजो
(विचार अड्डा)
हां शक्ति से लेकर शिक्षा तक देने का काम देवियाँ करती हैं
वहां गारो और खासी को छोड़ आधी आबादी का हाल बहुत अच्छा नही है. एक दो नाम अगर हटा
दे तो महिला हमेशा हाशिए पर रही, लोग ये पूछते हैं कि इंदिरा वाला हक प्रियंका को क्यों
नही मिला? आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. कई बड़े मंच पर महिलाओ का सम्मान हो
रहा है, तो क्या इतना काफी है? अभी हुए अमेरीका चुनाव मे हिलेरी इसलिए हार गई क्योंकि
अमेरीका महिला के सामने झुकना नही चाहता. ये दुनिया की सबसे ऊँची कहे जाने वाली संस्कृति
का है जबकि इस्लाम के विद्वान जाकिर नाइक महिलाओं को पीटने को जायज कहते है.
नागालैंड में घटी घटना नागा समुदाय का हिंसक रुप देखने को मिला जिसमें नगरपालिका
कार्यालय सहित मुख्यमंत्री दफ्तर जला दिया गया, कारण सिर्फ इतना था कि स्थानीय
निकायों में महिलओं को 33% आरक्षण.
आपको बताते चलें नागा
आदिवासियों के संगठन मे महिलओं का प्रतिनिधित्व नहीं है और अगर आप देखेंगें तो पता
चलेगा कि नागालैण्ड में अभी तक कोई महिला विधानसभा में निर्वाचित हो कर नहीं आई
है. कोई कहता है देश बदल रहा है, दुनिया बदल रही है लेकिन विडम्वना ये है कि सबको अपने
बेटे के लिए सुन्दर और पढ़ी-लिखी बहु चाहिए पर बेटी नहीं .......
अभिलाषा
Comments
Post a Comment