जब दारोगा जी पोलिस थाने पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गए !

                      (दूर दराज़)

                                     फ़ोटो - ऑनलाइन न्यूज़


बिहार पुलिस के दारोगा लक्ष्मीकांत  थाने में ही  भूख हड़ताल पर बैठ गए । यह घटना बिहार के फारबिसगंज का है । हुआ यूं कि दारोगा जी के पिता जगदीश प्रसाद चौधरी का फेसबुक के माध्यम से जेसिका जॉनसन नामक महिला से 7 मई 2016 को संपर्क हुआ। इसके बाद 12 मई को जेसिका ने उन्हें हर्बल सीड्स (बीज) के मुख्य आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करने प्रस्ताव दिया। 
जेसिका ने थोक विक्रेता कहकर पटेल जयश्री नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर उन्हें दिया। श्री चौधरी ने 10 पैकेट सीड्स के रुपये भेजे, लेकिन उन्हें छह पैकेट ही मिले। इसी बीच अल्फ्रेंड विलियम नामक एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर 25 मई 2016 को बागडोगरा एयरपोर्ट बुलाया। वहां प्रति पैकेट छह हजार डॉलर में बीजों की कीमत तय की गई। 
श्री चौधरी ने तीन बार में 20.13 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद सप्लायर सहित सारे लोग गायब हो गए। घटना को लेकर फारबिसगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराई  गई।
      आगे तो आप जानते ही है , पुलिस काम तो अपने ही तरीके से करती है । शिकायत का समाधान न हो पर दारोगा जी रिसिया गए । अभी तक एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजित कुमार  व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने हड़ताल तोड़ने की नाकाम कोशिश कर चुके है । अब दारोगा जी सीबीआई जाँच की मांग पर अड़ गए ।

Comments

Post a Comment