केरल का एंटी रोमियो स्क्वाड

                         (वायरल)



 एंटी रोमियो स्क्वाड पर यूपी ख़ूब बवाल मचा हैं। वैसे तो यूपी में बवाल तो होते रहते हैं। और अंग्रेजी साहित्य का रोमियो नामक किरदार पहले से ही बदनाम हैं। योगी सरकार से पहले भी एंटी मजनू जैसे कई कार्यक्रम यूपी पुलिस चला चुकी है। जब भी ऐसा कोई भी विशेष अभियान पुलिस द्वारा चलाया जाता है तो उस पर मोरल पुलिसिंग का आरोप लगाता हैं। 2013 में गाज़ियाबाद (यूपी) में पार्कों से प्रेमी जोड़ों को भगाया गया था । गुरुग्राम पुलिस भी कुछ इसी प्रकार कारनामे कर चुकी हैं।
  एंटी रोमियो स्क्वाड से पहले 2016 में केरल सरकार ने भी पिंक पुलिस के नाम से एक विंग का गठन किया। काम बिलकुल वही। उचित स्थानों पर लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करना।

चित्र - इंडिया टाइम्स

पर वहाँ भी कुछ यूँ हुआ जब पुलिस इन युगल की बातें भी सुनने लगी। उठ बैठक की तस्वीरें तो नहीं आई पर मोरल पुलिसिंग की ख़ूब चर्चा रही।

-रजत अभिनय और दिवाकर


Comments