ये ट्विटर को कौन हैंडल कर रहा है:
(वायरल)
कमाल की बात है ,अभी तक तो सिर्फ एबीवीपी और बीजेपी पर ही बोलने को आज़ादी को रोकने का आरोप था । लेकिन अब इस नए सीमा वाली बकैती में ट्वीटर भी घुस गया । सीधा मारा तो दिल्ली से उभरी आप पार्टी पर ।
बात दरअसल यह की ट्विटर इंडिया ने आप आदमी पार्टी के समर्थन में चलने वाले 6 ट्विटर हैंडल को निलंबित कर दिया । यह आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री जी ने अपने पार्टी के मीडिया इन चार्ज के जरिये लगया।
बात दरअसल यह की ट्विटर इंडिया ने आप आदमी पार्टी के समर्थन में चलने वाले 6 ट्विटर हैंडल को निलंबित कर दिया । यह आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री जी ने अपने पार्टी के मीडिया इन चार्ज के जरिये लगया।
लेकिन कुछ देर बाद अकाउंट वापस चलने लगे । इसका खुलासा भी अंकित लाल ने ही किया।
पर बड़ा प्रश्न यह है कि यह कोई गलती है या साज़िश । क्यों की ट्विटर पर बहुत सारे ऐसे भी खाते है जो की एडल्ट कन्टेन्ट परोसते है । यही नहीं ट्रोल और गालियों के विख्यात ट्विटर का एक तरफ से सिर्फ आम आदमी पार्टी के समर्थकों के ही अकॉउंट को बंद करना शक पैदा करता है । इस पर ट्विटर इंडिया के तरफ से कोई जवाब नहीं आया ।
Comments
Post a Comment