सावधान! ट्रम्प का पहला बजट आ रहा है
(विदेशी बक बक)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना पहला बजट मई में पेश करेगें। इसके पूर्व ही व्हाइट हाउस में बजट प्रस्ताव पेश किया गया जिसमें अमेरिका फर्स्ट की झलक साफ दिखती हैं। बजट प्रस्ताव में विदेशी सहायता में 28 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव पेश किया गया । वित्त वर्ष 2018 के लिए 11खरब डॉलर के बजट प्रस्ताव में ट्रप प्रशासन ने कुछ विदेशी सैन्य सहायता को अनुदान से कर्ज में बदलने का प्रस्ताव दिया हैं ।
ट्रप ने देश के रक्षा बजट में 54 अरब डॉलर के इजाफे का प्रस्ताव किया गया है । अमेरिका में चालू वित्त वर्ष में विदेशी सहायता पर 40 अरब डॉलर से अधिक खर्च करने का प्रस्ताव है । वही ट्रप ने गवी जैसी स्वास्थ्य पहल को बनाये रखने की भी बात कही। गवी विश्व के सबसे गरीब देशों में टीके उपलब्ध कराने वाला एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है और भारत भी इसका एका हिस्सा हैं ।
अमेरिकी सहायता प्राप्त करने वाले प्रमुख देश....
देश के नाम — राशी करोड डॉलर
पाकिस्तान— 74.2 करोड डॉलर
अफगानिस्तान —4.7 करोड डॉलर
इस्त्राइल—3.1 करोड डॉलर
मिश्र—1.4 करोड डॉलर
इराक—1.1 करोड डॉलर
जोर्डन—1.0 करोड डॉलर
- विपुल सिंह
Comments
Post a Comment