गेम कोई खेला और भुगत रहें सब









 बकैती 


                        



: ब्लू व्हेल एक ऐसा ज़हरीला गेम है जो अपनी ज़हरीली ताकत से बेकसूर बच्चों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रहा है। देश और दुनिया में इस गेम ने तहलका मचा दिया है। इस वजह से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों में इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स के उपयोग के लिए देशा- निर्देश जारी किए हैं। सीबीएसई बोर्ड ने तमाम स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह बच्चे को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी देने के साथ यह सुनिश्चित करे कि स्मार्टफोन, टेबलेट,आई पैड, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरण बिना इज़ाज़त स्कूल में नहीं  लाए जा सके। यह सख्त रूप से लागू किया जाए।
सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि स्कूलो को पठन-पाठन के लिए सुरक्षित और प्रभावी शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देना चाहिए। ऐसे में स्कूलों को अपने परिसरों को आईटी संपन्न उपकरणों के जरिए अनुपयुक्त गतिविधियों को रोकने की दिशा में कदम उठाने चाहिए। सीबीएसई ने यह भो कहा है कि स्कूलों को छात्रों को इंटरनेट के सुरक्षित उपगोग के बारे में जानकारी देनी चाहिए। साथ-ही-साथ छात्रो को इंटरनेट के स्वीकार्य उपयोग के नियमो के बारे में जागरूक बनाना चाहिए।सभी स्कूलों में कंप्यूटरों में प्रभावी फायरवाल, फ़िल्टर, निगरानी सॉफ्टवेयर जैसे सुरक्षा उपायों को लगाना सुनिशिचत करना चाहिए।

सीबीएसई के परिपत्र में ये भी कहा गया है कि सूचित किया जाता है कि दृश्य या श्रव्य सामग्री को संग्रहित, रिकॉर्ड या प्ले कर  सकने में सक्षम स्मार्ट मोबाइल फ़ोन, टेबलेट, आईपैड, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को स्कूल या स्कूल के बसों में बिना अनुमति के नही लाया जाए। स्कूल में प्राचार्य और स्कूल बसों में परिवहन प्रभारी इस बात का ध्यान रखें कि मोबाइल फ़ोन नही लाया जा सके किसी भी हालत में। ये हिदायत सारे विद्यालयों  में दिया जाए।                       

कुमारी अलका

Comments