विराट ने दिए बड़े बदलव के संकेत, नप सकते हैं ये खिलाड़ी...



( गिल्ली डंडा )

 



विराट कोहली टीम इंडिया का कमान मिले अभी ज़्यादा  वक्त नहीं हुआ है लेकिन विराट के सफल कप्तानी को देखते हुए चयनकर्ता भी विराट का साथ दे रहे हैं । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नज़र दो साल बाद होने वाले 2019 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं जिसके लिए उन्होंने अभी से प्लानिंग और तैयारी भी शुरू कर दी है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत के बाद विराट ने भविष्य के प्लान के कुछ संकेत दिए हैं। विराट ने कहा है कि, "आपको 24 महीने पहले तैयारी शुरू कर देनी होगी। हम प्रयोग करने जा रहे हैं। यहां से आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें सभी खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। यह अधिक से अधिक संतुलन हासिल करने से जुड़ा है।" विराट लगातार तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्ले की तरह कप्तानी का जौहर दिखा रहे हैं। टेस्ट में उनकी कप्तानी में पिछले दो वर्षों में टीम ने लगातार आठ सीरीज़ पर कब्ज़ा किया है। 29 में से वो 19 मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं और महज़ धोनी और गांगुली से ही पीछे हैं। टीम नंबर वन है और सबसे लंबी सीरीज़ जीत के सिलसिले से अब वो महज़ एक सीरीज़ जीत दूर हैं। विराट ने 2019 में होने वाले इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के सिलसले कहा कि, हम इसको चुनौती की तरह देख रहे हैं और कोशिश कुछ अलग प्रयोग करने पर होगी। हमें देखना होगा किससे हमे बेहतर बैलेंस मिलता है। विराट टीम में बड़े बदलाव की बात कह रहे हैं क्योंकि वो बेस्ट बैलेंस की तलाश में है। ऐसे में जहां पहले ही युवराज सिंह के बाहर होने पर पहले उनके ड्रॉप होने फिर रेस्ट देने की बात सामने आई, तो फिर उनके यो-यो टेस्ट में फ़ेल होने की ख़बरे आईं। वहीं एमएस धोनी को लेकर मुख्य चयनकर्ता ने बयान दिया कि इस सीरीज़ में उनके प्रदर्शन पर नज़र रहेगी।भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज युवराज सिंह की वनडे और टी20 टीम में वापसी कोई 'जुआ' नहीं था। हालांकि उन्‍होंने यह भी साफ किया कि इंग्लैंड में 2019 में होने वाले वर्ल्डकप के लिये युवी या धोनी की दावेदारी को लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्‍होंने कहा कि इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे में केदार जाधव और युवराज सिंह ने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे अब हम अधिक आश्वस्त हैं। अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ियों की रिजर्व में मौजूदगी हमारी बेंच स्ट्रैंथ को दर्शाती है।’ मुख्य चयनकर्ता ने जाधव की आक्रामक बल्‍लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें टीम का नया फिनिशर करार दिया। टीम इंडिया के विकेटकीपर रह चुके एमएसके प्रसाद ने कहा, 'केदार जाधव छोटे डाइनामाइट हैं, मैंने उन्हें आंध्र बनाम महाराष्ट्र के रणजी मैच के दौरान लाहली में देखा था। गेंद घूम रही थी जहां उनकी टीम 40 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी वहां जाधव ने 80 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। विराट को रनों का पीछा करना अच्छा लगता है जबकि केदार को मैच फिनिश करने में मजा आता है। हाल में इंडिया 'ए' के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान भी उन्होंने ऐसी ही पारी खेली, जिम्बाब्वे में भी केदार का प्रदर्शन अच्छा था मैं उनके लिए खुश हूं। इस दौरान प्रसाद ने यह भी संकेत दिए कि ऋद्धिमान साहा ही टेस्ट मैचों में टीम की बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ पहली पसंद होंगे। साहा चूंकि चोट की वजह से टीम से बाहर हुए थे, ऐसे में ईरानी ट्रॉफी का मैच उनके प्रदर्शन को नहीं बल्कि फिटनेस को परखने के लिए था। लेकिन अब आने वाले वक्त  देखना है की विराट अपनी कंपनी में क्या क्या मुख्य बदलाव लाते हैं।

- विवेक खेळची

Comments

  1. How to make money in Vegas: Tips, Tricks, Tips & Odds
    Betting tips The most popular of 이천 출장마사지 all the sports 광주 출장샵 betting หาเงินออนไลน์ tips is that of the 구미 출장마사지 tipsters. a bet of winning 광주 출장마사지 big on an outcome or losing bets at odds of

    ReplyDelete

Post a Comment