राहुल गांधी का पता बताये और उचित इनाम पाएं
( बकैती )
आज की ताज़ा खबर ..आज की ताज़ा खबर ...राहुल गांधी हुए गायब !!!! जी हां सही सुना आपने की राहुल गांधी गुमशुदा हो चुके हैं !! पर ऐसा हम नहीं बल्कि अमेठी लगे पोस्टर्स बयान कर रहे हैं।
खबर यह है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनके गुमुशुदगी के पोस्टर्स चिपका दिए गए हैं। पोस्टर्स में निवेदक की जगह ‘अमेठी की जनता’ लिखा गया है। ना तो पोस्टर्स पर प्रकाशक के नाम दर्ज है और ना ही मुद्रक के। पोस्टर्स पर लिखा गया है कि ‘राहुल गांधी लापता हैं,जिसके कारण क्षेत्र का विकास ठप है।उनके व्यवहार से आम जनता ठगा तथा अपमानित महसूस कर रही है।’ और तो और राहुल गांधी की जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार से नवाजे जाने की बात कही गई है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने राहुल के बारे में ऐसे पोस्टर्स चस्पा का जिम्मेदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा को ठहराया है। उन्होंने इस साजिश करार दिया है और साथ ही पुलिस तक जाने की बात कही है।
वहीं भाजापा अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कांग्रेस के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि इससे उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। साथ उन्होंनेे कहा की अगर राहुल गांधी ने अमेठी के लिए कुछ किया होता तो आज यह नौबत नहीं आती।
दरसल, राहुल फरवरी में विधानसभा चुनाव के दौरान अमेठी गए थे। और 1 अगस्त को राहुल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या–56 को फोरलेन बनने के लिए मकान तथा दुकान हटाए जाने से प्रभावित अमेठी वासियों से लखनऊ में मुलाकात की थी।
हालांकि ,अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि कांग्रेस की तरफ से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। अगर शिकायत दर्ज होती है तो वह उसपर उचित कार्रवाई करेंगे।
अंशु प्रिया
Comments
Post a Comment