अब गैस के दाम आपके जेब पर भारी
( मुद्दा )
रसोई गैस के लिए जहां हमें हर महीने सब्सिडी दी जाती थी, अब यह सब्सिडी बंद हो जाएगी। इतना ही नहीं अब सब्सिडी वाले LPG सिलिंडर के दाम प्रति महीने चार रुपये बढ़ाने की भी बात सामने आई है। जी हां, हम आपको बता दें अगले साल मार्च से यह सब्सिडी पूरी तरह समाप्त करने की सरकार की योजना के विरोध में शून्य काल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया और इस मुद्दे पर सरकार द्वारा कोई जवाब नहीं मिलने पर सदन से बाहर की ओर रूख कर गए।
हालांकि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कई सदस्यों से इस विषय पर बोलने के अनुरोध पर शून्यकाल में कुछ सदस्यों को यह मुद्दा उठाने की अनुमति दी। सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बात राखी और अन्य विपक्षी दाल के सदस्यों ने राज्यसभा में हंगामा भी किया।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पूरी मनसा बना ली है की LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पूरी तरह ख़त्म हो जानी चाहिए। सभी उपभोक्ताओं को बाजार के दाम पर ही सिलेंडर खरीदना होगा। जिसके लिए सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को हर माह सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में चार रूपए बढाने के आदेश दिए हैं। कंपनियों ने भी एक जून से इस पर अमल करना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है की केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया था की सरकार ने 30 मई को तेल कंपनियों को हर माह चार रूपए प्रति सिलेंडर इज़ाफ़ा करने का निर्देश दिया है। ताकि, वित्त वर्ष के अंत तक यानि ( 31 मार्च 2018) गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पूरी तरह ख़त्म की जा सके।
दरअसल 1 जुलाई 2016 से ही गैस सिलेंडर की कीमत में हर माह दो रूपए की वृद्धि करने का फैसला किया गया था। अब तक करीब दस बार यह वृद्धि हुई है।
रसोई गैस क्षेत्र से जुड़े जानकार का कहना है की अभी सब्सिडी और गैस सिलेंडर की कीमत में 87 रूपए प्रति सिलेंडर का फर्क है। उनका कहना है की चार रुपये प्रति माह बढ़ाने से सब्सिडी पूरी तरह खत्म नही होगी। लिहाजा, केंद्र सरकार अगले महीने कुछ राशि बढ़ा सकती है।
कुमारी अलका
Comments
Post a Comment