अब नहीं रहें 'ग़रीब' अभिनेता
( फ़िल्मची )
छवि आभार - फिनांशल एक्सप्रेस
पिपली लाइव के जाने माने अभिनेता सीताराम पांचाल का देहांत हो चुका है। उनकी मृत्यु आज सुबह उनके निवास में हुई। सीताराम पांचाल के 19 वर्षीय बेटे ने इस बात की जानकारी मीडिया से फोन पर दी।
सीताराम पांचाल 2014 से फेफड़े और गुर्दे के कैंसर से ग्रस्त थें। प्रारंभिक इलाज के बाद उनका घर पर ही आयुर्वेदिक इलाज चल रहा था। उनकी बीमारी उन्हें फिल्मों में एक्टिंग से दूर करती रही। जिस कारणवश वे आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए थे। हाल ही में उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों के बीच यह बात सामुहिक की थी तथा लोगों से मदद की अपील भी थी। पिपली लाइव ने निर्देशन कर चुकी अनुषा रिजवी ने सबसे पहले लोगों का ध्यान इस पोस्ट के तरफ किया था। उनके अकाउंट डिटेल्स के साथ लोगों से उनकी मदद की अपील भी की थी।
9 अगस्त को सीताराम पांचाल व उनकी पत्नी उमा पांचाल ने अपनी शादी के 25 वर्ष पूरे किए थे। इसकी एक तस्वीर उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए शेयर भी की थी।
द लीजेंड, शक्ति , स्लम डॉग मिलेनियर ,पीपली लाइव जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी भूमिका निभाई है।
अंशु प्रिया
Comments
Post a Comment