आख़िर कब तक?

( मुद्दा )



हाल ही में ई. राजेश की कथित पर माकपा कार्यकर्ताओं ने बेहद ही बेहरमी से हत्या कर दी थी। इसी सिलसिले केंद्रीय वित्तमंत्री ने मृतक के परिजनों से रविवार को मुलाकात की। उन्होंने राजेश की हत्या को नृशंस करार दिया है।


ई.राजेश के परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा," यह तक की एक शत्रु देश भी इस तरह से क्रूरता नहीं करेगा,लेकिन एक राजनीतिक दल ने ऐसा किया है।"उन्होंने आगे कहा,"राजेश के शरीर पर 89 घाव थे।हम उस जघन्य अपराध को कभी नहीं भुला सकते है। मैं अपनी पार्टी की तरफ से यह एकजुटता प्रकट करने आया हूं।केरल के कार्यकर्ता अकेले नहीं है,पूरा देश उनके साथ है।"

अरुण जेटली हवाईअड्डे से ई.राजेश के घर गए। उन्होंने उनकी पत्नी ,उनके दो बच्चें व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया और कहा कि केरल में राजनीतिक हिंसा का प्रचलन हमेशा से रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा,"सरकारों को चुनाव जनता के लिए अच्छे कार्य करने के लिए होता है।परन्तु केरल में सत्तारूढ़ पार्टी लोगों में हिंसा पैदा कर रही है। इस तरह की विचारधारा हमारी विचारधारा को कभी तोड़ नहीं सकती। हमने ऐसीे हिंसात्मक विचारधारा का सामना पीढ़ियों से किया है।"

अंशु प्रिया

Comments