'भारत' ब्रैंडिग के साथ 'स्टार भारत'
( म्मू )
भारत में प्रसारित होने वाले तमाम चैनलों में स्टार ग्रूप ने अपना एक और चैनल शुरू किया है "स्टार भारत" l 28 अगस्त 2017 शाम छह बजे से शुरू हो रहे इस चैनल का ध्येय है "भुला दे डर, कुछ अलग कर" जिसके आधार पर इतना स्वाभाविक तौर पर प्रतीत होता है कि इस चैनल में प्रेरणादायक और संघर्षशील लोगों की कहानियों के अंश हम तक पहुंचाए जाएँगे l इस चैनल द्वारा ही एक कैम्पेन शुरू किया गया था जिसका शीर्षक था "मत कर" जिसमें इस बात पर गौर किया गया था कि कैसे हम किसी भी असामान्य से भय को अपने हृदय में जगह देते हैं परिणामस्वरूप लक्ष्यप्राप्ति कठिन होती है l यही शीर्षक इसलिए भी चुना गया है क्योंकि भारतीय समाज में बंदिशें और नियमावली की फेरहिस्त लम्बी है जो कि अक्सर लोगों के सपने की मंज़िल धुंधली कर देती है तो उस धुंध को कमज़ोर करने की मानसिकता से शुरू किया गया है "स्टार भारत" l
भारतीय प्रसारण के इतिहास में ऐसा पहली मर्तबा होगा जब ओम शांति ओम नामक कार्यक्रम में आध्यात्मिक संगीत को उल्लेखनीय रूप से मनोरंजन से जोड़ा जाएगा इतना ही नहीँ इसमें परम्परागत संगीत को बढा़वा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा l साथ ही साथ योग गुरु बाबा रामदेव भी इसी कार्यक्रम के सहारे पहली बार किसी प्रसारित होने वाले कार्यक्रम का आधिकारिक रूप से हिस्सा बनेंगे 'महाजज' के तौर पर l इनके अतिरिक्त बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा, प्रसिद्ध संगीत निर्देशक शेखर रव्जीयानी और प्रसिद्ध गायिका कनिका कपूर बतौर जज इस कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे l
इन सबके अलावा 'क्या हाल मिस्टर पाँचाल' जिसमें एक माँ अपने लिए बहू की तलाश करती है और उसे पाँच महिलाएँ मिलती हैं जिनसे आगे की कहानी जुड़ी हुई है कि कौन उनके बेटे के लिए सही है और उनका बेटा क्या महसूस करता है ? 'नीम की मुखिया' बिहार की पृष्ठभूमि पर बना शो एक पितृसत्तात्मक गाँव की तस्वीर दिखाएगा जिसमें एक महिला के द्वारा संचालन कैसा होगा ? क्या समस्याएँ होंगी उस महिला को ? इनके अलावा 'साम दाम दंड भेद' और 'आयुष्मान भव' हैं जिनकी रूपरेखा सामान्य टी.वी. कार्यक्रमों से एक भिन्न है l आगे देखते हैं कि कैसा होगा यह चैनल ?
- विभव शुक्ला
Comments
Post a Comment